Bsc 3rd year Botany 2nd paper important Questions 2025 ..आपको यह प्रश्न कहीं भी देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि हमने यह प्रश्न बहुत मशक्कत के साथ बनाए हैं 2024 परीक्षा में अच्छे नंबर आप को जलाने वाले हैं जरूर परीक्षा के लिए याद करें
Bsc 3rd year Botany 2nd paper important Questions 2025 in hindi & english
यहां पर नीचे आपको क्रमानसार बॉटनी सेकंड पेपर बीएससी थर्ड ईयर मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन जो 2024 परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है
यदि आप इन सभी प्रश्नों को परीक्षा के लिए याद करते हैं तो आपको 80 से 85%
यह सभी प्रश्न उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जिसका सिलेबस इन सभी प्रश्नों से मिलता है
Bsc 3rd year Botany most important questions 2025
प्रश्न 1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए (प्रत्येक 20 शब्दों से ज्यादा नहीं )
(a) पारिस्थितिकी को परिभाषित कीजिए।
उत्तर-विज्ञान की वह शाखा जो किसी स्थान पर पाए जाने वाले जीवों तथा उनके पर्यावरण के साथ का अध्ययन करती है, पारिस्थितिकी (Ecology) कहलाती है। 'Ecology' शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के दो शब्दों Oikos (आवास) तथा logos (अध्ययन) के मिलने से हुई
(b) यूनेस्को (UNESCO) का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर- -यूनेस्को (UNESCO) का पूरा नाम- United Nations Educational, Scientific and Cultural organisation)
(c) दीप्तकालिता क्या है
उत्तर–दीप्तकालिता-पौधों की उपापचयी क्रियाओं पर रात्रि व दिन की अवधि में प्रकाश व अंधेरे की अवधि द्वारा नियंत्रण दीप्तकालिता (Photoperiodism) कहलाता है।
(d) अधिपादक क्या होते हैं ?
उत्तर—अधिपादप–ये विशेष प्रकार के पौधे होते हैं जो प्रकाश, वायु, एवं हवा की नमी को प्राप्त करने के लिए अन्य पौधों की शाखाओं, तनों या अन्य पादप भागों पर उगते हैं एवं जीवनयापन करते हैं। ये पौधे मुख्यतः होते हैं। अधिकांशतया आर्किडेन्सी, ऐरेसी, एसक्लेपियेडेसी कुल के सदस्य
(e) श्वसनमूल (न्यूमैटोफोर) क्या होते हैं ?
उत्तर–श्वसनमूल (न्यूमैटोफोर)—समुद्रों के किनारे दलदली भूमि में ऑक्सीजन की कमी होती है। ऐसी भूमि में उगने वाले पादप जैसे राइजोफोरा आदि में मूसला मूल तंत्र की शाखाएँ वायव श्वसनमूल में रूपान्तरित हो जाती है।
(f) समुदाय का एक अभिलक्षण लिखिये ।
उत्तर- किसी समुदाय का एक प्रमुख गुणात्मक लक्षण उनकी वनस्पतियों का संगठन है। सामान्यतः समुदायों का नामकरण उसकी वनस्पतियों के आधार पर ही किया जाता है।
(g) फाइलोक्लेड्स /पर्णाभस्तम्भ क्या होते हैं?
उत्तर -- पर्णाभस्तम्भ- जब वायवीय स्तम्भ कई पर्व व पर्व संधि युक्त चपटा या गोल आकार का पत्ती के समान हो जाता है तथा प्रकाश संश्लेषण का कार्य करता है तब इसे पर्णाभस्तम्भ कहते हैं। उदाहरण - कैक्टस (Cactus) कोकोलोबा (Cocoloba) आदि ।
(h) राउन्कीयर का पादप वर्गीकरण किस कारक पर आध
रित है? उत्तर- राउन्कीयर का पादप वर्गीकरण जलवायु पर आधारित है।
(i) मृदा की किस परत में सर्वाधिक ह्यूमस पाया जाता है? उत्तर A- संस्तर (ऊपरी परत) ।
(j) किस प्रकार की मृदा/ में सर्वाधिक जलधारण क्षमत
पायी जाती है।
उत्तर - चिकनी मिट्टी (clay soil) |
(k) सहभोजिता क्या है?
उत्तर- सहभोजिता जब दो सजीव प्रजातियों के सदस्य साथ हों एवं एक जीवधारी को लाभ होता हो लेकिन दूसरे को लाभ या हानि कुछ भी नहीं हो तो इस पारस्परिक क्रिया को सहभोजिता कहते हैं।
(l) दो पूर्ण जड़ परजीवियों के उदाहरण दीजिए ।
उत्तर- (i) आरोवेंकी (orobanchae)
(ii) सिसटेंकी (cistanchae)
(m) ऋतुजैविकी के परिभाषित कीजिए ।
उत्तर - ऋतु जैविकी के अन्तर्गत पादपों के जीवन चक्र की विभिन्न अवस्थाओं को समयानुसार क्रमवार (तारीख व समय) प्रदर्शित किया जाता है जो कि यह दर्शाते हैं कि किसी जाति में अंकुरण, पुष्पन व बीज आदि कब बनते हैं।
(n) अनुक्रमण की प्रथम अवस्था कौनसी होती है ?
उत्तर- क्रस्टोस या पर्पटी लाइकेन अवस्था (crustose Li chen stage)
(o) किस प्रकार के पिरामिड हमेशा सीधे होते हैं?
उत्तर - ऊर्जा के स्तूप |
(p) रबर के पौधे का उत्पत्ति केन्द्र कहाँ है?
उत्तर -दक्षिणी अमेरिका की अमेजन घाटी ।
(q) चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम व उसका कुल क्या है ?
उत्तर- वानस्पतिक नाम - कैमीलिया साइनेन्सिस । कुल का नाम थीऐसी (Theaceae) |
(r) उस पादप वृक्ष का नाम लिखिए जिससे 'टेक्सॉल' प्राप्त होता है ?
उत्तर- टेक्सास वृक्ष ।
(s) निकोटिआना किस देश का पादप है?
उत्तर- निकोटिआना टोबेगो एवं अमेरिका देश का पादप है।
(t) सहरिया जाति किस प्रदेश में उगाई जाती है?
उत्तर- सहरिया जाति राजस्थान में उगाई जाती है।
(u) ईसबगोल का वानस्पतिक नाम, कुल तथा उपयोग में आने वाला
भाग लिखिये?
उत्तर- वानस्पतिक नाम-प्लान्टेगो ओवेटा (Plantago ovata)
कुल (Family) – पोऐसी (Poaceae) उपयोग में आने वाला भाग–बीज एवं भूसा (Seed and Husk)
(v) मूंगफली से प्राप्त तेल किस प्रकार का होता है?
उत्तर- मूंगफली से प्राप्त तेज अवाष्पशील या वसीय तेल होता है। इसमें फॉस्फोरस व विटामिन प्रचुर मात्रा में होते हैं।
(w) ह्यूमीफिकेशन से क्या तात्पर्य है?
उत्तर- ह्यूमीफिकेशन–पेड़-पौधों एवं जन्तुओं के मृत अवशेषों के जैविक के अपघटन द्वारा ह्यूमस निर्माण की प्रक्रिया को ह्यूमीफिकेशन कहते हैं।
(x) समुदाय का महत्व सूचकांक किस प्रकार प्राप्त किया जाता है?
उत्तर- पादप समुदाय में समस्त प्रजातियों के महत्व सूचकांक
(y) का कुल योग 300 से अधिक नहीं हो सकता, क्योंकि यह आपेक्षिक आवृत्ति, आपेक्षिक सघनता और आपेक्षिक प्रधानता के योग के बराबर होता है। (IVI=आपेक्षिक आवृत्ति + आपेक्षिक सधनता + आपेक्षिक प्र
धानता)।
(z) गेहूँ की कृषित जाति जिन जंगली घास से विकसित हुई, उनके नाम लिखिये?
उत्तर – 1. ट्रिटिकम मोनोकोकम 2n = 14, द्विगुणित
2. ट्रिटिकम स्पेल्टाइड 2, 14, द्विगुणित
3. ट्रिटिकम डाइकोकम 4n = 48, चतुर्गुणित